बाढ़ व कोरोना को लेकर सीएम पर साधा निशाना

गोरेयाकोठी के राजद विधायक ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर शनिवार को जमकर निशाना साधा। विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने बसंतपुर मुख्यालय स्थित अपने आवास परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकलापों की कलई बाढ़ व कोरोना के रूप में आई आपदा के प्रबंधन के दौरान ही खुल गई। हर जगह अराजक स्थिति नजर आई। बाढ़ के दौरान लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ा। आज स्थिति यह है कि प्रभावित इलाकों के लोग सरकार को कोस रहे हैं। विधायक ने कहा कि सीएम अब कुर्सी कुमार के रूप में चर्चित हो चुके हैं व कुर्सी के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। सीएम ने 15 साल तक राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। जिन कार्यों के लिए वह अपनी पीठ खुद से थपथपा रहे हैं वह कार्य धरातल पर दिख ही नहीं रहा। विधायक का इशारा सीएम के शुक्रवार को शुभारंभ किए गए योजनाओं की तरफ था। विधायक ने जोर देकर कहा कि उन्होंने सदन में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में एम्स की स्थापना व बसंतपुर को जिला बनाने का मामला उठाया गया। बावजूद सरकार की नियत में खोट के कारण मामला आज भी अधर में लटका है। विधायक ने कहा कि जदयू व बीजेपी के लोग लालू जी का नाम लेकर चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में हैं। बावजूद उनके मंसूबों पर इस बार पानी फिरने वाला है।

अन्य समाचार