जमीन रजिस्ट्री के लिए वृद्ध मौसी को घर में बनाया बंधक, कार्रवाई सिफर

भितिहरवा। थाना क्षेत्र के रुपवलिया गांव में जबरदस्ती जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्ते में मौसी को विगत 55 दिनों से बंधक बनाकर अपने घर में रखने का मामला सामने आया है । कथित बंधक बनी वृद्ध महिला दौलतिया देवी (60) के भाई नंदकिशोर महतो ने बताया कि मेरी बहन दौलतिया देवी को उसका भगीना भोला महतो, उसकी पत्नी लालती देवी व उसका लड़का चंदन कुमार बंधक बनाकर रखे है। मारपीट कर डराया-धमकाया जा रहा है ताकि उक्त महिला अपनी जमीन भोला महतो को रजिस्ट्री कर दे। नंदकिशोर महतो ने विगत एक माह पहले स्थानीय थाने में आवेदन देकर बहन को मुक्त कराने की मांग की थी। एसआइ महेश कुमार ने मामले की छानबीन कर स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामला खत्म करने का सुझाव दिया था। सरपंच शेषफुल यादव ने पंचायती का प्रयास किया परंतु सरपंच के साथ भी बंधक बनाने वालों ने झगड़ा कर पंचायती नहीं होने दी। गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा का कहना हैं कि एसआइ महेश प्रसाद से घटना का पता लगाया जा रहा है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

युवती का अपहरण, कर्मी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार