महीने की पहली तिथि को जमा होगी नियोजित शिक्षकों की वेतन विवरणी

बेगूसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने शनिवार को सभी नियोजित शिक्षक संगठनों के साथ एक वार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उसके निदान का आश्वासन दिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की कई समस्याएं सामने आई हैं। उसके निदान को विभाग पूरी तत्परता से काम करेगा। मुख्य रूप से शिक्षकों के वेतन भुगतान और बकाया एरियर भुगतान पर सभी शिक्षक संगठनों ने जोर दिया है। इसलिए प्रत्येक महीने की एक तारीख को हर प्रखंड से शिक्षकों की अपसेंटी मंगवाने की व्यवस्था की जाएगी। ताकि आवंटन प्राप्त होने के साथ ही उसी विवरणी के आधार पर वेतन भुगतान किया जा सके। अब तक यह व्यवस्था रही है कि जब विभाग के पास वेतन मद की राशि राज्य कार्यालय से प्राप्त होती है तब शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी मांगी जाती है, जिसमें कई दिनों का समय लग जाता है। इसी प्रकार जिले के अधिकतर शिक्षकों का ऐरिया भुगतान पेंडिग है। इस लिए मीटिग में यह निर्णय हुआ है कि सभी एचएम के माध्यम से प्रखंड और फिर वहां से जिला कार्यालय को सभी शिक्षकों का बकाया ऐरियर डिटेल्स जमा कराया जाएगा। ताकि इस मद की राशि आने के साथ ही उसे भुगतान किया जा सके। इसके अलावा शिक्षकों की दूसरी छोटी-मोटी समस्याओं के निदान के साथ ही नई सेवाशर्त में शिक्षक नेताओं से संग्रहित सुझावों को राज्य कार्यालय भेजा जाएगा। मीटिग में सभी डीपीओ सहित प्रारंभिक स्तर के सभी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार