अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर और दो जेसीबी जब्त

अररिया। जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पुल के नीचे बकरा नदी में शनिवार को बालू खनन होते देख डीएम प्रशांत कुमार ने खनन पदाधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जिला खनन पदाधिकारी तारण पुल बकरा नदी पहुंच कर अवैध खनन में जुटे दो ट्रैक्टर और दो जेसीबी जब्त कर लिया। साथ ही जेसीबी और टै्रक्टर के चारों चालकों को आवश्यक पूछताछ के बाद बैरगाछी ओपी पुलिस को सौंप दिया। सभी जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर बैरगाछी ओपी के हवाले कर दिया गया है। एक जेसीबी तारण गांव के नाजिम हुसैन तथा मझूवा के जमशेद का बताया जाता है जबकि ट्रैक्टर अजमत और आजाद का है।

जिले के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी एक सितंबर से करेंगे हड़ताल यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि डीएम प्रशांत कुमार शनिवार को दिन में जोकीहाट जा रहे थे। इस बीच तारण पुल के नीचे अवैध खनन हो रहा था। इसकी सूचना डीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को देकर कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों के बीच हडकंप मच गया है। कोट जिला खनन विभाग की ओर से कार्रवाई के तहत बकरा नदी से ट्रैक्टर, जेसीबी जब्त कर हमें सौंपी गई है। विभागीय आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हरेंद्र कुमार, ओपीध्यक्ष, बैरगाछी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार