नामांकित बच्चों को मिलेगी आयरन फोलिक एसिड की गोली

दारौंदा (सिवान) ।

कोविड-19 संक्रमण के रोक थाम के लिए विद्यालय बंद अवधि में वर्ग एक से आठ तक के नामांकित बच्चों के घर में आयरन फोलिक एसिड गोली की आपूर्ति एवं सेवन सुनिश्चित कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्य किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के बिहार राज्य मध्याह्न भोजन समिति के निदेशक ने सभी जिला के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर बच्चों के बीच गुलाबी एवं नीली गोली का वितरण कराया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते सभी विद्यालय 15 मार्च 2020 से बंद है, जिसके कारण आयरन फोलिक एसिड गोली सेवन से बच्चे वंचित हो गए हैं। अनीमिया मुक्त भारत के तहत विद्यालय में नामांकित बच्चों के फोलिक एसिड गोली वितरण करना है। वर्ष 5 से 9 वर्ष के बच्चों को प्रति सप्ताह एक गुलाबी गोली बुधवार को एवं 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को नीली गोली बुधवार को वितरण किया जाता हैं। प्रति बच्चे को 15 गोली का एक पता तीन महीने के लिए दिया जाएगा। विद्यालय में एमडीएम चावल वितरण के दौरान या बच्चों के माता-पिता या अभिभावक को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर आयरन फोलिक एसिड गोली का वितरण उम्र के मुताबिक दिया जाएगा। गोली पर एक्सपायरी तिथि देखकर ही गोली वितरण की जाएगी। अगर एक्सपायरी तिथि अंकित है तो उसे किसी भी परिस्थिति में वितरित नहीं किया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार