रिकार्ड 7033 लोगों की जांच में मिले 63 नए मरीज

मोतिहारी। एक तरफ जहां जांच की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, वहीं संक्रमितों की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की जा रही है। शनिवार को रिकार्ड 7033 सैंपल की जांच की गई। जांच में मात्र 63 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 163 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 4914 हो गई है। जबकि स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4051 हो गई है। शनिवार को रिकवरी रेट 82.4 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि एक्टिव केस 841 प्रतिवेदित हुए हैं। इस बीच एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की भी सूचना है। जिले में अब मरने वालों की कुल संख्या 25 हो गई है। शनिवार को हुई 7033 सैंपल की जांच के साथ सैंपल कलेक्शन की कुल संख्या 136453 हो गई है। यहां बता दें कि शुक्रवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जांच की रफ्तार को तेज करने का सख्त निर्देश दिया था। निर्देश के आलोक में शनिवार को रिकार्ड संख्या में जांच की गई।

संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में घर-घर कराएं जांच यह भी पढ़ें
नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :
मोतिहारी अर्बन 08, अरेराज 07, चकिया 07, मोतिहारी ग्रामीण 07, रामगढ़वा 07, ढाका 05, पहाड़पुर 03, कोटवा 03, सुगौली 02, मेहसी 02, डंकन 02, छौड़ादानों 02, संग्रामपुर 01, पताही 01, पकड़ीदयाल 01, हरसिद्धि 01, केसरिया 01, पीपराकोठी 01, रक्सौल 01, तुरकौलिया 01
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार