जिले के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी एक सितंबर से करेंगे हड़ताल

अररिया। राज्य संघ के आह्वान पर जिले के सभी संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी एक से तीन सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी संघ के सदस्य कुणाल प्रियदर्शिनी ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार के सभी संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी कई वर्षों से सरकार के कार्य नियमित रूप से करते आ रहे है। उच्च स्तरीय समिति द्वारा भी पूर्व में बिहार सरकार को ऐसे कर्मियों के वेतनमान के लिए अनुशंसा की गई थी मगर सरकार द्वारा ध्यान नही दिए जाने से कर्मी परेशान हो प्रताड़ित महसूस कर रहे है। इसलिए राज्य संघ द्वारा वेतनमान के साथ सेवा स्थाई के लिए हड़ताल का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिले के पांच सौ से अधिक कर्मी अपने- अपने कार्य से अनुपस्थित रह कर हड़ताल पर रहेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार