सेवा नियमितीकरण के लिए सामूहिक अवकाश पर जाएंगे आवास कर्मी

सुपौल। सेवा नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के आह्वान पर जिले के सभी आवास कर्मी पहली से तीन नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

संघ के जिलाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने उप विकास आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि आवास कर्मी के रूप में ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक वर्षों से इंदिरा आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपादित करते आ रहे हैं। इधर सरकार इसी को आधार मानकर कई विभागों में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों को वेतनमान के साथ-साथ सेवा स्थायी कर चुकी है, लेकिन आवास कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सभी विभागों के संविदा कर्मियों की सेवा नियमितीकरण करने के लिए उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को बिहार मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। बावजूद ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सेवा नियमितीकरण का लाभ अभी तक नहीं दिए जाने के कारण सभी आवास कर्मी शोषित एवं प्रताड़ित हो रहे हैं। ऐसे में संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पहली से तीन नवंबर तक सभी आवास कर्मी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। अगर सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
लक्ष्य से अधिक बने शौचालय, फिर भी खुले में शौच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार