जगदेव की शहादत दिवस पर शिक्षा सुधार सप्ताह मनाने का निर्णय

खगड़िया। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रखंड कार्यालय गोगरी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन मजबूती पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कई नए लोग पार्टी मे शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा सुप्रीमो सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार शिक्षा सुधार को लेकर आंदोलन चलाया जाता रहा है। शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत शिक्षक दिवस एवं बिहार के शहीद जगदेव बाबू की शहादत दिवस पर शिक्षा सुधार सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी रविश अन्ना ने कहा कि वर्तमान में आम आदमी कोरोना जैसी महामारी व बाढ़ से त्रस्त है। किसान बेहाल है। दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दीपक कुमार यादव को खगड़िया जिला छात्र इकाई के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विनय कुमार रोशन, लक्की सिंह, मुकेश यादव, अकाश यादव, रणवीर यादव, शिव शंकर गुप्ता, निखिल गुप्ता ,पीयूष कुमार राहुल आदि मौजूद थे।

लापता का अब तक नहीं मिला सुराग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार