बिस्कोमान में खाद लेने के दौरान हुई भगदड़, किसान घायल

ओबरा (औरंगाबाद) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान क्रय केंद्र पर शनिवार को यूरिया खाद वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें उब रामपुर निवासी नंदू कुमार नामक किसान घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया गया। इलाज कर रहे डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मरीज का बायां हाथ टूट गया है। प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से ओबरा स्थित बिस्कोमान में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा अभी तक इस मामले में कोई पहल नहीं की जा रही है, जिसके कारण प्रतिदिन यूरिया खाद लेने में किसानों के बीच धक्का-मुक्की होती है। बता दें कि सरकार के द्वारा बार-बार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है कि वैश्विक महामारी को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन सरकार की बातें किसानों ने अनसुनी कर जान की बगैर परवाह किए हुए खाद के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। जब इसकी सूचना ओबरा पुलिस को मिली ।वैसे ही मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा बुझा उन्हें कतार में खड़ा होकर खाद लेने को निर्देशित किया। इधर जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड में 2338 बैग यूरिया खाद का आवंटन आया है। सभी खाद बिक्री केंद्रों पर शांतिपूर्वक किसानों को खाद वितरण किया गया। प्रखंड में अब खाद की कोई समस्या नहीं है। सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद मिल रहा है।

नुक्कड़ नाटक में यातायात नियमों की दी गई जानकारियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार