एनआइसी बेवसाइट पर अपलोड की जाएगी अभ्यर्थियों की सूची

सुपौल। छठे चरण में होने वाले शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अब कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों की सूची भी जिले के एनआइसी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे पहले विभाग ने कक्षा छह से आठ तक के अभ्यर्थियों की सूची एनआइसी वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा था तथा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों की सूची एक्सेल शीट में तैयार कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था। नए निर्देश के बाद अब कक्षा एक से आठ तक के सभी अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को आवश्यक निर्देश जारी कर अभ्यर्थियों की सूची जिले के एनआइसी की वेबसाइट पर पहली नवंबर तक निश्चित रूप से अपलोड कर देना को कहा है। जारी निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सभी नियोजन इकाई को आदेश से अवगत कराते हुए निर्धारित समय सीमा पर शिक्षक नियोजन को पूर्ण करने को कहा है। जारी निर्देश में निदेशक ने कहा है कि नियोजन इकाई द्वारा सभी अभ्यर्थियों से संबंधित एक साथ तैयार सूची को जिले के एनआइसी के वेबसाइट पर पहली नवंबर तक निश्चित रूप से अपलोड कर देना है। ताकि अभ्यर्थियों को यह सूचना उपलब्ध हो सके कि उनके आवेदन में की गई प्रविष्टियां सही है।

उच्च शिक्षा का सपना लिए ही बेटी विदा हो जाती ससुराल यह भी पढ़ें
--------------------------------
अभ्यर्थियों से ऑनलाइन ली जाएगी आपत्ति
निदेशक ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की बात कही है। कहा है कि अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएससी पोर्टल पर लिक उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी दो नवंबर से तैयार मेधा सूची पर आपत्ति दे सकते हैं। अभ्यर्थियों के आवेदन में की गई प्रविष्टियों पर 7 दिनों तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी। दर्ज प्रविष्टि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी नियोजन इकाइयों को उपलब्ध कराने का जिम्मा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का होगा। तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी की सहायता से पंचायत नियोजन इकाई प्रविष्टि का निराकरण करेंगे। निर्देश में आगे कहा गया है कि यदि किसी नियोजन इकाई द्वारा इस में लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध संबंधित सक्षम पदाधिकारी को अनुशासन कार्रवाई करने का अधिकार होगा। फिलहाल निदेशक द्वारा सूची को एनआइसी पर अपलोड करने के निर्णय से अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है। उन्हें लग रहा है कि शिक्षक नियोजन में अब गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी।
लक्ष्य से अधिक बने शौचालय, फिर भी खुले में शौच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार