आरएसएस का प्रकृति वंदन कार्यक्रम आज

मोतिहारी। प्रकृति के संरक्षण, संव‌र्द्धन और प्लास्टिक मुक्त समाज निर्माण की दिशा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पहल पर प्रारंभ प्रकृति वंदन कार्यक्रम अभियान से रविवार को हजारों लोग जुड़ेंगे। कार्यक्रम से जुड़ने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी इसके लिए अपील की है और अपना संदेश सार्वजनिक किया है। इसकी जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण उत्तर बिहार के संयोजक व ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि पूरे भारत तथा कई देशों में रविवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे दिन तक प्रकृति पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी प्रकृति प्रेमी अपने घर पर ही लगे पौधे का पूजन करेंगे। पूजन करनेवाले अपना पंजीकरण करा रहे हैं। इस कार्यक्रम में आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत का बौद्धिक मार्गदर्शन भी डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। उत्तर बिहार में अभी तक बीस हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है तथा पंजीयन का काम जोरों पर है, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक होकर पेड़ व पानी का संरक्षण करते हुए प्लास्टिक मुक्त समाज को बनाने की दिशा में अग्रसर हो सके।

संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में घर-घर कराएं जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार