हाईस्कूल चेंगाही का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के औराय पंचायत के हाईस्कूल उत्क्रमित करने के मामले को लेकर दैनिक जागरण अखबार में प्रमुखता के साथ छपी खबर पर जहां प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर विभाग में खलबली मच गई है। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा उमवि चेंगाही के बदले अब आदर्श मवि औराय को हाई स्कूल के रूप में उत्क्रमण करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदर्श मवि औराय के अनुमोदन के लिए किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन का प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी से दो दिनों के अंदर मांगा है। जो अबतक नही भेजी गई है। इधर उमवि चेंगाही के स्वीकृति को बरकरार रखने के लिए ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय पटना में ई याचिका भी दायर कर दी है। जिससे राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। मालूम हो कि बिहार राज्य परियोजना निदेशालय के निर्देशानुसार सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाही को हाईस्कूल में उत्क्रमण का प्रस्ताव फरवरी में ही भेजा गया था। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के अनुमोदनोपरांत उक्त विद्यालय को हाईस्कूल के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई। विभागीय स्तर से राशि प्रदान कर विद्युत वायरिग का कार्य भी कराया गया। साथ ही कक्षा नवम के संचालन के लिए विभागीय स्तर से तीन अतिरिक्त शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई। ग्रामीणों की मानें तो जिला पदाधिकारी के किए जा रहे इस प्रक्रिया की जानकारी मिलने के उपरांत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बीते छह जुलाई को जिलाधिकारी मधेपुरा सहित मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री,माध्यमिक शिक्षा निदेशक पटना को आपत्ति आवेदन प्रेषित की। लेकिन राजनीतिक दवाब के कारण जिला पदाधिकारी के स्तर से दिए गए आपत्ति आवेदन पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया।

सड़क किनारे मिला किशोर का शव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार