जिले में मिले 28 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत

दरभंगा । जिले में कोरोना के 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज शनिवार को मिले हैं। इसके अलावा मधुबनी जिले के जयनगर के एक मरीज की मौत शनिवार को कोरोना आईसीयू में हो गई। जानकारी के अनुसार, नए कोरोना मरीजों में से 14 रैपिड जांच और 14 डीएमसीएच के लेबोरेटरी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें डीएमसीएच के रैपिड जांच की रिपोर्ट शामिल नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जिले के अधिकांश पॉजिटिव मरीज ग्रामीण क्षेत्र के पाए गए हैं। इस तरह के पॉजिटिव रिपोर्ट लगातार आ रही है। जिले में अबतक कुल 2175 संक्रमित मरीजों में से 90 प्रतिशत मरीज ग्रामीण क्षेत्र के पाए गए हैं। इससे यह साबित होता है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मानक का पालन नहीं हो पा रहा है। लोग एकत्र होकर आपस में बातचीत, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करना यह आदत सी बन गई है। इन क्षेत्रों में कोरोना के मानक का पालन कराने वाले जिम्मेवार अधिकारी और कर्मी लापरवाह बने हुए हैं। इसलिए लगातार इस तरह के मामले आ रहे हैं। इधर, जिले में कुल एक्टिव 356 मरीज है। अब तक 23 की मौत हो चुकी है।

छात्रावास व पीजी की पढ़ाई को ले डीएसडब्ल्यू का घेराव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार