पईन में डूबने से युवक की मौत, सड़क जाम

हसपुरा (औरंगाबाद) : नरसंद रोड स्थिति हसपुरा निवासी किस्मती राजवंशी के पुत्र लालदेव राजवंशी की मौत शनिवार को नरसन पईन में नहाने के दौरान हो गई। बताया जाता है कि मृतक के स्वजन अत्यंत गरीब परिवार से हैं और मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को हसपुरा-देवहरा मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जाम के कारण कुछ घंटों तक आवागमन बाधित रहा। जिसके कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अमरेश कुमार, सीओ सुमन कुमार, एसआइ मनिल कुमार और प्रमुख संजय मंडल घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद स्थितियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने गरीब परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये, पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार देने की घोषणा की। मुखिया संजू कुमारी ने तत्काल राहत के लिए स्वजनों को तीन हजार रुपये दिया। तब जाकर जाम हटा एवं मामला शांत हुआ। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। उधर, घटना को लेकर मृतक की पत्नी बेबी देवी व परिवार के अन्य सदस्य समेत पूरे गांव का माहौल गमगीन है। ग्रामीणों में शोक का माहौल है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिस्कोमान में खाद लेने के दौरान हुई भगदड़, किसान घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार