औरंगाबाद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2418

औरंगाबाद : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है। जांच में अब संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है। अब संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। वैसे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2418 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से आठ की मौत हो चुकी है। शनिवार को जिले में 2823 सैंपल की जांच गई जिसमें 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एंटीजन किट से कुल 2722 सैंपल की जांच गई। जिसमें 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे अधिक संक्रमित औरंगाबाद में मिले हैं। यहां 379 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बारुण, नवीनगर एवं ओबरा में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। कुटुंबा में 277 की जांच में 1, गोह में 193 की जांच में 1 एवं हसपुरा में 161 की जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रफीगंज में 133 की जांच में 1 पॉजिटिव मिले हैं। देव में 248 की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दाउदनगर में 348 की जांच में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रूनेट मशीन से 101 सैंपल की जांच गई जिसमें मात्र 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना जांच को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकारी जांच को लेकर प्रचार करा रहे हैं। आशा विभाग के साथ स्वास्थ्यकर्मी जांच में लगे हैं।

बिस्कोमान में खाद लेने के दौरान हुई भगदड़, किसान घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार