सब्ज़ी के खेत में मचान पर सोये किसान की हत्या

सब्ज़ी के खेत में मचान पर सोये किसान की हत्या

जमीन विवाद में हत्या होने की हो रही चर्चा
नगरा। एक संवाददाता
नगरा ओपी के सैदुपुर गांव में शनिवार की देर रात्रि सब्ज़ी के खेत में लकड़ी के मचान पर सोये एक किसान की अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक बीरा सिंह का 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार सिंह बताया जाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी फसल को नीलगाय से बर्बाद होने से बचाने के लिये खेत में ही मचान पर सोया करता था। शनिवार रात्रि भी किसान सोया था, तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक की छह वर्षीय बेटी अंशु कुमारी रविवार की सुबह आठ बजे चाय बिस्कुट लेकर खेत मे आयी तो देखा कि उसके पिता का सर खून से लथपथ है। खबर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, ओपीध्यक्ष पीएल यादव दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की।। ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि पड़ोसी के साथ अक्सर जमीन विवाद होते रहता था। मृतक की हत्या किस चीज़ से की गई ये स्पष्ट नहीं है। मृतक के सर पर घाव के निशान से लोगों ने कहा कि गोली मार कर हत्या की गई है हालांकि किसी ने भी गोली की आवाज़ नहीं सुनीं जबकि ओपी थानाध्यक्ष पन्ना लाल यादव ने कहा कि हत्या तेज़ धारदार हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो पायेगा। घटना स्थल से घर की दूरी लगभग 500 मीटर है।

अन्य समाचार