इमामबारा पर तजिया रखकर इमाम हुसैन को किया याद

सहरसा। रविवार को प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक लोगों ने अपने घरों में मनाया। नरियार, लतहा, सुलिदावाद, दिघिया,बनगांव थाना क्षेत्र के नौलखा, रहुआमणि एवं सोनवर्षा कचहरी ओपी के खड़गपुर, धकजरी गांव के इमामबारे पर तजिया रखकर स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा कई करतब दिखाए।आयोजक अनुसार हजरत इमाम हुसैन की शहादत के याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम पर्व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। हालांकि वैश्विक महामारी कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर पूर्व वर्ष की तरह इसबार मुहर्रम पर्व पर असर देखा गया। खड़गपुर इमामबारे पर मो इकराम, आफताब आलम,मो काशीम, मो जुनैद, परवेज आलम,शमशेर,मो इशाक सहित अन्य मौजूद रहे।

जान से मारने की धमकी यह भी पढ़ें
संसू, सोनवर्षा राज: मुहर्रम पर्व इस बार कोरोना के कारण तथा प्रशासनिक प्रतिबंध के बीच रविवार को क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों व मस्जिदों में इबादत की तथा इमामबारे पर ही ताजिया का निर्माण कर हजरत इमाम हुसैन को याद किया। क्षेत्र के सोनवर्षा राज, सोहा, मैना, दुअनिया, काशनगर, सिर्रही समैत अन्य गांवों के इमाम बारे पर तजिया का निर्माण किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार