जिले में मिले 42 कोरोना संक्रमित, 4136 पहुंची संख्या

छपरा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। रविवार को जिले में नए 42 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4136 हो चुकी है। वहीं बीते दिन भी 56 पॉजिटिव मरीज मिले थे। हर दिन जिले में 3500 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक कोरोना जांच किए जाने से जिले में फैल रहे संक्रमण पर अंकुश लग गया है। 42 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 4136 तक पहुंच चुकी है। सभी रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से मिली है। जिले से अबतक करीब 90 हजार लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इसमें 3454 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है तथा 631 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि जिले में 291 कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, जिसमें से मात्र 30 कंटेनमेंट जोन हीं एक्टिव हैं।

गुदरी बाजार में दुकानदार को मारा चाकू यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमण की जांच और पॉजिटिव मरीजों की संख्या :
प्रखंड कुल जांच पॉजिटिव मरीजों की संख्या निगेटिव मरीजों की संख्या मढ़ौरा - 117 - 00 - 117
बनियापुर - 115 - 01 - 114
पानापुर - 218 - 01 - 217
अमनौर - 112 - 00 - 112
मकेर - 208 - 01 - 207
तरैया - 151 - 01 - 150
परसा - 306 - 00 - 306
जलालपुर - 120 - 01 - 119
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार