प्रशासनिक चौकसी के बीच मना मुहर्रम

पीपराकोठी। मुहर्रम का पर्व लॉकडाउन व प्रशासन के चौकसी के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दो रोजा रखकर हुसैन की शहादत में गम मनाया। वही ताजिया जुलूस ते साथ मुर्दाचक स्थित कर्बला में जाकर आपसी भाईचारे का निर्वहन करते हुए अपने करतब को दिखाया है। इस संबंध में मो. शम्मी अख्तर ने बताया कि मुहर्रम को इस्लामी साल पहला महीना होता है इसे हिजरी भी कहा जाता है। इस अवसर पर मुर्दाचक कर्बला पर करोना.के कारण लॉकडाउन होने से मुर्दाचक गांव का ही, जुलूस के साथ तजेया लाकर एकजुटता का परिचय दिया है। जबकि सुर्यपुर, जीवधारा, चांदसरैया आदि गांव के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन सादगी में किया गया है। सीओ ललित कुमार झा, थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह, मुखिया उपेंद्र पासवान, मुखिया संतोष शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

बिना अनुमति मुहर्रम जुलूस में शामिल पिकअप व डीजे साउंड जब्त, चालीस पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार