केविके में सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ

बेगूसराय। कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में सब्जियों की वैज्ञानिक तकनीक विषय पर प्रवासी कामगारों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. सुनीता कुशवाहा ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर प्रशिक्षक वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार ने विभिन्न सब्जियों की उन्नत तकनीक, पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन, सब्जियों में कीट व्याधि प्रबंधन, सब्जियों में भूमि का चुनाव एवं उसकी रख-रखाव की विस्तार से जानकारी दी। केंद्र की प्रधान डॉ. सुनीता कुशवाहा ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जो भी प्रवासी कामगार हैं वे बेरोजगार हो गए हैं। उन्हें रोजगार के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वह स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर वे आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर केंद्र की इंजीनियर विनीता कश्यप, डॉ. विवेक कुमार खरे, डॉ. मुकेश कुमार, अमितेश कुमार गौरव, सुश्री स्नेहा, अंशुमन द्विवेदी, मो. मुमताज आलम, मंटू कुमार दास आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार