शिक्षाविद व समाज सुधारक श्रीकांत दास का निधन

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर निवासी शिक्षाविद व समाज सुधारक श्रीकांत दास के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। फारबिसगंज प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के अलख जगाने वाले, समाज में सेतु का काम करने वाले ,घर घर में लोकप्रिय श्रीकांत दास के निधन से हरिपुर ,टेढ़ीमुशहरी ,परवाहा सहित कई गांवों में शोक व्याप्त है। स्व दास शिक्षा के साथ साथ अपना सर्वस्व जीवन समाज सेवा में लगा दिए ।अंतिम यात्रा में शामिल पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ,सेवानिवृत्त खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रामेश्वर पासवान, भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य जयरानी यादव ,सेवानिवृत्त शिक्षक अजित कुमार दास ने बताया कि श्रीकांत बाबू सन 1982 से शिक्षित युवा संघ के कोषाध्यक्ष सहित कई सांसद व विधायक के कार्यालय प्रभारी रहे वह वर्तमान में डाक मुसहरी शिव मंदिर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष थे। लोगों ने बताया स्व दास समाज हर सुख दुख में लोगों के साथ रहते थे तथा समाज का एक सेतु था जो आज टूट गया। स्व दास के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है ।वहीं इस दौरान सांसद प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ,मुखिया परमानंद ऋषि, पूर्व मुखिया प्रकाश पासवान, प्रवीण कुमार,रामदेव यादव, मायानंद दास,सदानन्द मेहता, रंजीत दास,विभासचंद्र मेहता ,अजित कुमार दास,रामेश्वर पासवान,राणा राजीव ,विमल मेहता ,आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

प्रशासनिक चुस्ती और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नहीं निकला जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार