डाक अधीक्षक ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दरभंगा। दरभंगा प्रमंडल कार्यालय के डाक अधीक्षक उमेश चंदर प्रसाद ने रविवार को पीटीसी बेला से साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अधीक्षक के नेतृत्व में अन्य कर्मी भी शामिल हुए। वे कई रास्तों से चलकर फिर कार्यालय पहुंचे। इसके पहले अधीक्षक और अन्य कर्मियों की ओर से कार्यालय, सुकन्या समृद्धि वाटिका, प्रधान डाकघर दरभंगा व पीएडटी कॉलोनी आदि परिसरों 101 पौधे लगाए गए। अधीक्षक प्रसाद ने बताया कि प्रदूषण के कारण लोग विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। मौके पर सौरभ सुमन, आनंद शंकर, विनोद कुमार, बिलेंदु दास, विद्यानंद सरस्वती, रणजीत कुमार, जीतेंद्र उपाध्याय, मुनेश्वर पासवान, राम लखन पासवान, शिव चंद्र कुमार, मणिकांत सिंह आदि शामिल थे।

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका आज से सांकेतिक हड़ताल पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार