प्रधान डाकघर के नए भवन के प्रांगण में पौधारोपण

बेगूसराय। नवनिर्मित प्रधान डाकघर के नए भवन के प्रांगण में उद्घाटन के पूर्व पोस्ट मास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र बिहार के अनिल कुमार, डाक अधीक्षक राजीव कुमार आदि के द्वारा पौधारोपण किया गया। अनिल कुमार ने कहा कि देश का पहला डाकघर था, जिसको अपनी जमीन और मकान नहीं था। जिससे यह छोटे मकान में वर्षों से चलाया जा रहा था। छोटा जगह के कारण डाक अधीक्षक कार्यालय अलग था और प्रधान डाकघर अलग। इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब एक छत के नीचे डाक विभाग के सभी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा पूर्व सांसद डॉ. भोला बाबू की देन है जो बेगूसराय में डाकघर को अपनी जमीन और भवन उपलब्ध हो सका। इसका उद्घाटन सोमवार को भारत सरकार के संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद रिमोट कंट्रोल के माध्यम से 12:30 बजे करेंगे।

केविके में सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार