जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रिविलगंज। छपरा विधानसभा क्षेत्र के सांढा पंचायत स्थित उमानगर मोहल्ले की सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों का ने बताया कि जलजमाव के कारण लगभग चार सौ से अधिक परिवार को नाले के पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। दुर्गध के कारण बीमारी की आशंका बनी रहती है। सड़क पर जलजमाव से साइकिल और बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं। जलनिकासी के लिए कई बार अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन कर रहे राजेश सिंह ने कहा कि वर्षो से जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अखिलेश कुंवर ने बताया कि नाला के दुर्गंध के कारण यहां रहना दुश्वार हो गया है। मौके पर राजद नेता प्रीतम यादव, राजेश सिंह, हरेंद्र सिंह, अजय कुंवर, विकास पांडेय, अरविद कुमार सिंह, अखिलेश कुंवर, अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।
बर्थडे पार्टी में आर्केष्ट्रा कराने पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार