खाद्यान्न की कालाबाजारी में दो ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

संवाद सूत्र, राघोपुर :

प्रखंड के जुड़ावनपुर बरारी पैक्स अध्यक्ष के गोदाम से कम राशन देने की शिकायत पर जांच टीम ने ट्रैक्टर एवं उसके ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। दो ट्रैक्टर सहित चालक को पुलिस को सौंप जांच टीम ने सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार जुड़ावनपुर बरारी पैक्स अध्यक्ष के द्वारा गोदाम से कम राशन देने की शिकायत पर हाजीपुर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी ने राघोपुर, भगवानपुर एवं हाजीपुर एमओ की जांच टीम गठित कर राघोपुर भेजा। राघोपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजू वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान 14.28 क्विटल गेहूं और 18.11 क्विटल चावल कम पाया गया। उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के पास 256 बोरा में लगभग 119 क्विटल गेहूं जबकि 403 बोरा में 183 क्विटल चावल पाया गया। उन्होंने बताया कि एक बोरा चावल का वजन 46.70 एवं गेहूं का 45.90 पाया गया। इसमें खाद्यान्न गबन का मामला सामने आया है। खाद्यान्न देने आए तीन ट्रैक्टर बिना जीपीएस के थे। कोई काग•ा उनलोगो के पास नहीं था। गबन के मामले में परिवहन अभिकर्ता रंजीत कुमार, उनके प्रतिनिधि अरविद कुमार, ड्राइवर संजीत कुमार, सतीश कुमार एवं सुभाष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दो ट्रैक्टर एवं ड्राइवर सतीश कुमार एवं सुभाष कुमार को जुड़ावनपुर थाना को सौंप दिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन अभिकर्ता रंजीत कुमार एवं उनके प्रतिनिधि अरविद कुमार के द्वारा पैक्स के जन वितरण प्रणाली विक्रेता को जानबूझकर 14 क्विटल गेहूं एवं 18 क्विटल चावल कम भेजा गया। इससे प्रतीत होता है कि खद्यान्न की कालाबाजारी की गई। उन्होंने बताया कि राशन लेकर आए तीन ट्रैक्टर में एक खाली ट्रैक्टर कोउ चालक मौके से भाग गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं दो ट्रैक्टर ड्राइवर को हाजीपुर जेल भेज दिया गया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार