नदी में डूबने से युवक की मौत

धमदाहा (पूर्णिया)। मीरगंज खेदलीचक निवासी स्वर्गीय बिदेश्वरी प्रसाद साह का दुसरा पुत्र 25 वर्षीय किशन कुमार साह के द्वारा खेत देखने के क्रम में नदी में डूब जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है। जहां यह यूवक घर से स्कूटी लेकर खेत देखने निकला था। इसी बीच डकैता बरकोना सड़क पर स्कूटी लगाकर लिबरी घाट की तरफ जाते हुए मवेशी चराने वाले लोगों ने देखा। उसके बाद कई घंटों तक घर नहीं आने के बाद उसके परिजनों के द्वारा खोजे जाने पर बरकोना पुल घाट के निकट उसकी स्कूटी मिलीं। उसके बाद उसके परिजनों को नदी में डूब जाने की आशंका हुई तो स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नदी के आसपास उसकी खोज की गई और नहीं पता चलने पर इसकी सूचना मीरगंज थाना एवं धमदाहा अंचल अधिकारी को दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा सीओ अमर कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम एवं गोताखोरों के माध्यम से कई घंटों तक उसकी खोजबीन की गई। लेकिन संध्या तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। इस संबंध में धमदाहा सीओ ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम के द्वारा उक्त युवक को नदी में खोजा जा रहा है। वहीं यह युवक पूर्व में पटना में रहकर बीटेक की तैयारी करने की बात उसके परिजनों ने बताई है।

चौबीस घंटे में शराब की तीन खेप पकड़ी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार