सीएम की वर्चुअल रैली में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

पहाड़पुर। आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली को लेकर प्रखंड के इंगलिश चौक स्थित जदयू कार्यालय में रविवार को प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड जदयू अध्यक्ष हीरालाल गिरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित राजनीतिक सलाहकार रतन कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कई विधानसभा चुनाव में गोविदगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसमें हजारों की सख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान जिला जदयू महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने गोविदगंज सिट को जदयू के कोटे में देकर रतन कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की। दूसरी तरफ नौतन संगठन प्रभारी कौशल किशोर सिंह अध्यक्ष हीरालाल गिरी, रघुवंश सिंह ने जिला कार्यसमिति के माध्यम से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष से गोविदगंज को जनता दल यूनाइटेड को देने का आग्रह किया। मौके पर जिला जदयू नेता राधाकृष्ण मिश्रा, मनीष पांडेय, राजकुमार मिश्र, प्रखंड प्रभारी नौतन संगठन प्रभारी कौशल किशोर सिंह, जिला जदयू महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल गिरी, महासचिव रघुवंश सिंह, शंभू प्रसाद, अमित राय, झूनझून पटेल, मनोज पटेल, लालबाबू कुशवाहा, मदन चौरसिया, रामचन्द्र साह उर्फ बम साह, रंजीत कुमार पांडेय, ब्रज राय, रामजान अंसारी, वरीय जदयू नेता अरुण कुमार राय सहित कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

घर में पौधों का पूजन कर आनलाइन प्रकृति वंदन कार्यक्रम से जुड़े हजारों लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार