बाढ़ व बारिश से हुए नुकसान को लेकर लोगों को दी जाएगी सहायता : मंत्री

मधेपुरा। कोरोना महामारी व बाढ़ त्रासदी का दंश झेल रहे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों के लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी। सभी प्रभावित पीड़ितों को सहायता देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर रूपरेखा तैयार की जा रही है। उक्त बातें पुरैनी प्रखंड के कुरसंडी पंचायत के बालाटोल स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान विधायक सह लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। ऐसे विपरीत परिस्थिति में बाढ़ की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। इसको लेकर सभी प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किराया जा रहा है। बाढ़ बाढ़ एवं मूसलाधार बारिश से आलमनगर, चौसा, पुरैनी एवं उदाकिशुनगंज में धान एवं सब्जी की फसल क्षति को ले कृषि विभाग के द्वारा सर्वेक्षण तैयार करवाया जा रहा है। जल्द ही पीड़ित किसानों को सरकार के घोषणा अनुसार फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही पुरैनी, आलमनगर, चौसा व उदाकिशुनगंज के अंचलाधिकारी से बात कर बाढ़ प्रभावित परिवारों का आंकड़ा तैयार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की समस्या समाधान व सहायता दिलाने के लिए जिलाधिकारी से भी ऑनलाइन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सभी लोगों को इस विपदा के घड़ी में धैर्य रखने को कहा।
आंदोलन की रूपरेखा की तैयारी को ले हुई बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार