गौतम साव हत्याकांड मामले में राहुल व अमित खोलेगा राज

लखीसराय । चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव हत्याकांड में नामजद आरोपित राहुल कुमार उर्फ झंडू एवं अमित कुमार मुख्य सूत्रधार है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले बदमाशों ने गौतम साव के घर की रेकी भी की थी। नामजद आरोपित वार्ड पार्षद का बेटा राहुल उर्फ झंडू की तस्वीर भी गौतम साव के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फरार इन दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी भी कर रही है। लेकिन अबतक सफलता नहीं लगी है। हत्याकांड के छह दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली 25 अगस्त की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने गौतम साव की हत्या रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पनघरा मोड़ के पास मुख्य सड़क किनारे गोली मारकर कर दी थी। हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। मृतक गौतम साव के साथ हत्या के वक्त मौजूद उसके करीबी टुन्नी सिंह से भी पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली है। टुन्नी सिंह ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि गोली मारने वाला अपराधी गोरे रंग का था। उसने एक थैला से पिस्टल निकालकर गौतम साव को गोली मारी थी। टुन्नी सिंह द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार पुलिस ने जांच में संदिग्धों की पहचान कर ली है। लेकिन, जब तक उसकी गिरफ्तारी या कोई ठोस सबूत नहीं मिलता है। पुलिस इस हत्याकांड मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। लेकिन पुलिस की जांच में हत्याकांड के नामजद आरोपित राहुल उर्फ झंडू एवं अमित कुमार ने खास किरदार निभाया है। इन दोनों से मृतक गौतम साव की पुरानी अदावत चल रही थी। शहर के नया बाजार से पुरानी बाजार तक जुड़ा है तार चितरंजन रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव की हत्या का तार शहर के नया बाजार कबैया रोड से भी जुड़ा हुआ है। हत्याकांड के नामजद आरोपित राहुल उर्फ झंडू नया बाजार कबैया का रहने वाला है। उसने अपना एक नेटवर्क बना रखा है। मृतक गौतम साव के अलावा शहर के नया बाजार के ही एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर से राहुल उर्फ झंडू का छत्तीस का आंकड़ा है। इसके अलावे एक अन्य फरारी आरोपित अमित कुमार पुरानी बाजार वार्ड नंबर 14 का रहने वाला है जो राहुल उर्फ झंडू का खास शागिर्द है। पुलिस जांच में इस दोनों की भूमिका हत्याकांड से जुड़ी हुई है।

पुजारी की हत्या की आशंका, हनुमान थान के पास मिली अज्ञात लाश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार