पुजारी की हत्या की आशंका, हनुमान थान के पास मिली अज्ञात लाश

लखीसराय । अपहरण की घटना के आठवें दिन बाबा श्रृंगी ऋषि धाम के पुजारी कजरा थाना क्षेत्र के लय निवासी नीरज झा की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। रविवार को कजरा थाना क्षेत्र के हनुमान थान के समीप एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई है। सूचना पर पुजारी के पिता राजेन्द्र झा ने हनुमान थान के समीप पहुंचकर लाश को देखने के बाद पहचानने से इन्कार करते हुए कहा कि उनके पुत्र की लाश नहीं है। सूत्रों की मानें तो रविवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुजारी के घर पर फोन करके सूचना दी गई कि पुजारी की हत्या कर दी गई है। लाश हनुमान थान के समीप पड़ी हुई है। कुछ आदमी आकर लाश ले जाओ। इस आशय की सूचना पाते ही पुजारी के पिता राजेन्द्र झा अकेले हनुमान थान के लिए चल दिए। वहां पहुंचकर लाश को देखकर उन्होंने अपने पुत्र की लाश होने से इन्कार कर दिया। पुजारी के पिता की बात सुनकर ग्रामीणों एवं शुभ चितकों ने राहत की सांस ली है। लोग कह रहे हैं कि भगवान करे पुजारी के पिता की ही बात सच निकले। सूत्रों के अनुसार लाश कम-से-कम छह दिन की है। इस कारण लाश पूरी तरह सड़-गल गई है। इधर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि शव के शिनाख्त करने के लिए घटनास्थल पर पुलिस को भेजी गई है। पुलिस के घटनास्थल से लौटने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। ज्ञातव्य हो कि गत रविवार को कजरा थाना क्षेत्र के बाबा श्रृंगी ऋषि धाम से पुजारी नीरज झा का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया। नक्सलियों के भय से पुजारी के स्वजनों को पुलिस को सूचना देने की भी हिम्मत नहीं हुई। समाचार पत्रों के माध्यम घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस स्वजनों द्वारा फिरौती की रकम अदा कर पुजारी के सकुशल वापस लौटने के इंतजार में हाथ-पर-हाथ धरे बैठी हुई है। घटना के पांचवें दिन कजरा थाना की पुलिस पुजारी के घर पर जाकर राजेंद्र झा से आवेदन लेकर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपने कार्य का इतिश्री मान बैठी। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से नक्सलियों एवं पुजारी के स्वजनों के बीच फिरौती की रकम को लेकर मोल-भाव होते रहा। अब लाश की पोस्टमार्टम एवं डीएनए जांच के बाद ही रहस्य पर से पर्दा हट सकता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार