क्राइम कंट्रोल कर अमन-चैन कायम रखेंगे

महाराजगंज एसडीपीओ के रुप में पोलस्त कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। एसडीपीओ पोलस्त कुमार इससे पहले खड़गपुर(मुंगेर) एसडीपीओ थे। नवपदस्थापित श्री कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल कर अमन-चैन कायम रखना है। अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ पुलिस-पब्लिक सम्बन्ध को प्रगाढ़ बनाने के दिशा में भी बेहतर काम किया जाएगा। लंबित पड़े मामले का शीघ्र निष्पादन कर वारंटियों को गिरफ्तार किया जाएगा। नवपदस्थापित एसडीपीओ ने युवाओं से कहा कि वे पुलिस की मदद करें। कोई भी आपराधिक घटना या दुर्घटना की सूचना या जानकारी उन्हें मिलती है तो पुलिस को तत्काल इन्फॉर्म करें। वे उनके नम्बर पर भी सूचना दें, उनकी सूचना को गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने शराब कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी आदत से बाज आए और अवैध धंधे को बंद कर दें। बता दे कि वर्तमान एसडीपीओ हरीश शर्मा का तबादला भागलपुर डीआईजी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक(प्रशासन) पद पर किया गया है।

अन्य समाचार