धरहरा में हर घर नल जल योजना का हाल-बेहाल

- विधानसभा चुनाव तक भी नहीं होगा योजना पूर्ण

- शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है ग्रामीणों को संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर) :
मुंगेर । एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये धरहरा प्रखंड के विभिन्न वार्डो में हर घर नल जल योजना के उद्घाटन से ग्रामीण खुश नजर आ रहे थे। वहीं, कई वार्डो में हर घर नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण मायूस नजर आ रहे थे। वहां के ग्रामीण अधिकारी, मुखिया व वार्ड सदस्यों को योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही को कोष रहे थे। प्रखंड में तय समय पर सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल के जल की आपूर्ति मुश्किल दिख रही है। समय योजना पूर्ण नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। सरकार ने मार्च माह तक हर घर नल के जल की आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया था । प्रखंड में एक दर्जन से अधिक वार्डो में हर घर नल जल का पूर्ण हो सका है। जबकि दर्जनों वार्डो में अब तक हर घर नल जल योजना का कार्य शुरू भी नहीं हो सका है। इस स्थित में विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रखंड के सभी वार्डो में हर घर नल से पानी आपूर्ति करना संभव नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि तय समय पर इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं अन्य वार्डों में पीएचइडी द्वारा किए जा रहे कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों की आपसी खींचतान के कारण योजना प्रभावित हो रही है। कुछ जगहों पर भूमि का चयन नहीं होना भी आड़े आ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिन वार्डों में योजना पूर्ण बतायी जा रही है। वहां भी समूचित लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन के पूर्ण होने में परत दर परत कमीशनखोरी आड़े आ रही है। कमीशन के कारण वार्ड एवं क्रियान्वयन प्रबंधन समिति को समय पर आवंटन रहने के बावजूद मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा राशि आवंटित नहीं किया जाता है। प्रावधान के अनुसार सभी पानी का टोटी पीतल का लगाने का प्रावधान है, लेकिन अधिकांश में टोटी में प्लास्टिक का नल(टोटी) लगाया गया है। मानक के अनुरूप पाइप भी नियमानुसार नहीं लगाया गया है। ---------------------- केस स्टडी : एक इटवा पंचायत के वार्ड नंबर चार में हर घर नल योजना के तहत कार्य किया गया। लेकिन अब भी 25 घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं किया गया है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि आधे घरों में कनेक्शन दिया गया है। हम लोगों के घरों में अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। ---------------------- केस स्टडी : दो अमारी पंचायत के वार्ड नंबर एक में अब तक सिर्फ बोरिग किया गया है। न तो पानी का टंकी लगाया गया है और न ही किसी घर मे पानी का कनेक्शन दिया गया है। ---------------- केस स्टडी : तीन अमारी पंचायत के वार्ड नंबर 14, 15 में बोरिग किया गया है। लेकिन अब तक पानी टंकी नहीं लगाया गया है और न ही घरों में पानी का कनेक्शन किया गया है। कोट हर हाल में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को अधूरे योजना को पूर्ण करने का आदेश दिया गया है। जिस वार्ड में राशि के अभाव में कार्य अधर में उसे राशि उपलब्ध करा दिया गया है। कार्य में लापरवाही बरतनेवाले कर्मी व जनप्रतिनिधि के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डॉ प्रभात रंजन, बीडीओ धरहरा
भूमि पूजन में शिरकत करेंगे सांसद चिराग पासवान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार