डबल मर्डर के हत्यारोपितों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

बेगूसराय। बखरी के सिसौनी चन्द्रभागा नदी में दो युवकों की लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी अपराधियों का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही है। पुलिस तीन व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने लाई है। परंतु, गिरफ्तारी की बात तो दूर अबतक हत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। राजीव सदा एवं भगवान सदा हत्याकांड में मुख्य आरोपितों की तलाश में पुलिस हवा में ही तीर चला रही है। दोनों दोस्तों की हत्याकांड में पुलिस कर रही है पूछताछ

राजीव सदा तथा भगवान सदा की हत्या के मामले में भी पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। सिसौनी चंद्रभागा नदी के किनारे दोनों का शव मिला था। 25 अगस्त को साइकिल लेकर निकला युवक लापता हो गया था। शनिवार को उसका शव मिला। पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है। कहां गायब थे खाकी के खबरी
दोहरे हत्याकांड में प्रेमिका और उसके पिता समेत सात नामजद यह भी पढ़ें
हत्याकांड को पांच-छह दिन पूर्व ही अंजाम देने की आशंका है। चूंकि शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। बेखौफ अपराधियों द्वारा एक साथ दो युवकों को मौत के घाट उतारे जाने से ग्रामीण दहशतजदा हैं। सवाल उठने लगे हैं कि जब हत्या की वारदात को कई दिन गुजर गए फिर भी खाकी के खबरी और चौकीदार कहां गायब थे। प्रेमिका के जाल में फंसकर दोनों ने गंवाई जान
प्रेमिका के प्रेमजाल में फंस कर आशिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दो युवक का एक साथ शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैली है, वहीं तरह-तरह की अफवाह भी उड़ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों युवक लड़की के प्रेम जाल में फंसकर उससे मिलने पहुंचा था, जहां उसे प्यार की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। बताया जा रहा है कि 25 अगस्त को राजीव सदा अपने मित्र भगवान सदा के साथ बागवान गांव की किसी लड़की के प्रेम जाल में फंस गया। वह लड़की द्वारा बुलाए गए जगह पर मिलने पहुंचा था। परंतु, उसे क्या पता था कि यह उसका आखिरी मिलन होगा। लड़की के द्वारा ही राजीव को फोन कर वहां बुलाया गया जहां अपने स्वजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया गया। पुलिस हर बिदुओं पर हत्याकांड की जांच कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार