सरकार ने हर टोले को सड़क से जोड़ा:विधायक

जीरादेई प्रखंड के सकरा पंचायत में परशुरामपुर से सकरा टोला तक बन रही सड़क का शिलान्यास सोमवार को विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने किया। 600 मीटर लम्बी बनने वाली इस सड़क पर 46 लाख 29 हजार की राशि खर्च होगी। विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार ने हर टोले को पक्की सड़क से जोड़ दिया है। कहा कि राज्य सरकार के विकास का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किस सड़क का पक्कीकरण किया जाए यह खोजना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना हर घर नल, गली पक्कीकरण, जल जीवन हरियाली ने आम आदमी के जीवन में काफी सुविधा दी है। उनका कहना था कि विकास की रफ्तार या सुशासन की बात हो उसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौ फीसदी काम किया है। उनका मानना था कि आम आदमी के विकास कार्य को करके ही वोट लिया जा सकता है। विधायक ने कहा कि बिहार में विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कोई भी अधिकारी यदि मनमानी करता है तो आप मुझे सूचित करें। विधायक ने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारकर उसका लाभ लें। मौके पर रामशंकर कुशवाहा, ज्ञान पासवान, रमेश यादव, अर्जुन कुशवाहा, मोहन सिंह, पीएन सिंह व अभिमन्यु सिंह थे।

अन्य समाचार