डीएम द्वारा गठित टीम ने मनरेगा की जांच की

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वार गठित टीम ने मनरेगा योजना की जांच की। डीएम द्वारा गठित टीम में मनरेगा डीपीओ अखूरी मनीष, अकाउंटेट महेश्वर कुमार, मनरेगा जेई निखिल कुमार ने संयुक्त रूप से रायभीर, जिरवा मधैली बेहरारी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना का निरीक्षण किया। इस बावत डीपीओ अखूरी मनभ्श ने बताया कि एक निजी पोखर, एक सार्वजनिक पोखर, पौधरोपण, पशु शेड सहित कई अन्य योजनाओं का जांच किया गया। इस दौरान हो रहे पौधरोपण जांच के साथ-साथ मजदूर का आधारकार्ड, पासबुक, जॉब कार्ड चेक किया गया। उन्होंने बताया कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के खाते में शत प्रतिशत राशि भेजी जा रही है कि नहीं। इसकी जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

सितंबर में विभिन्न पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार