अनंत चतुर्दशी आज, शुभ मुहूर्त में करें पूजा

लखीसराय । भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पूजा की जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को 14 वर्षों तक लगातार करने से मनुष्य विष्णु लोक को प्राप्त होता है। पंडित चंचल मिश्रा वैद्यजी ने बताया कि चतुर्दशी तिथि सोमवार की सुबह 8 बजकर 31 मिनट अगले दिन मंगलवार को 8 बजकर 45 मिनट तक शुभ मुहूर्त हैं। रहेगी। इस दिन उपवास के साथ कोई भी व्यक्ति विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करता है तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसकी जड़ें महाभारत से जुड़ी हुई हैं। सर्वप्रथम इस व्रत को श्रीकृष्ण के कहने पर पांडवों ने रखा था। तभी से यह व्रत धन, प्रचुरता और समृद्धि को प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को लोगों ने चौदह गांठ वाला कच्चा सूत की खरीद की।

कोरोना को लेकर जांच अभियान में जुर्माना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार