सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने के विरोध में एनएच 80 जाम

मुंगेर । जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में विधायक निधि से बन रहे ग्रामीण सड़क निर्माण में एक व्यक्ति द्वारा बाधा पहुंचाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर बरियारपुर एनएच को चमनगढ़ दुर्गा स्थान के समीप जाम कर दिया। गांव के प्रबुद्ध लोगों द्वारा समझाए जाने पर 10 मिनट में ही सड़क जाम समाप्त कर दिया गया। ग्रामीण महेंद्र मंडल, रामदयाल मंडल, मसूदन मंडल आदि ने बताया कि इटहरी में वार्ड संख्या 10 में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण शंकर मंडल द्वारा निर्माण रोक दिया गया तथा सड़क बनाने पर अपने घर के समान जला कर केस करने की धमकी दी। ग्रामीणों ने उन्हें सड़क निर्माण करने देने के लिए बहुत समझाया। लेकिन वह नहीं माना। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बरियारपुर थाना के एसआई जयप्रकाश राय पहुंचे तथा सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले शराबी की धुनाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार