शिक्षक के साथ मारपीट से शिक्षक संघ में आक्रोश

संवाद सूत्र, चैनपुर: थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में एमडीएम का चावल वितरण करने के दौरान शिक्षक से हुई मारपीट के मामले को लेकर शिक्षक संघ में आक्रोश है। सोमवार को जिलाध्यक्ष सहित अन्य शिक्षकों ने चैनपुर थाने में पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि बीते 19 अगस्त को शिक्षकों के द्वारा जब एमडीएम का चावल वितरण किया जा रहा था। उस दौरान गांव के ही सिराजुद्दीन शाह के द्वारा घटिया चावल बांटने का आरोप लगाते हुए शिक्षक दाऊ साह एवं संजय कुमार के साथ मारपीट करते हुए चावल रखे गोदाम में जबरन ताला लगा दिया गया था। जिसकी शिकायत शिक्षकों के द्वारा चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई। जहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था। गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में पहुंचे बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद एवं अनिल कुमार, मुकेश कुमार, शिवानंद कुमार, अरुण कुमार एवं रौशन पासवान, लोदीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार ने चैनपुर थानाध्यक्ष से मिलकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग रखी। मामले में शिक्षकों का कहना था कि एमडीएम के चावल वितरण के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। चावल को लेकर किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। सिर्फ एक व्यक्ति सेराजुद्दीन शाह के द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट की गई एवं गोदाम में ताला लगा दिया गया। एक शिक्षक के साथ ऐसा व्यवहार काफी शर्मनाक है। बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन पर मामले की जांच कराई जा रही है।

आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुई मारपीट में चार घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार