पॉलीथिन को बाय, नॉन वीभेन कैरी बैग अपनाएं

जहानाबाद : लॉकडाउन में बहुत कुछ खोया लेकिन जहानाबाद के कुशल कामगार और कारोबारी पर्यावरण संरक्षण के साथ प्रदूषण से बचाव के लिए बड़ा छलांग लगाया है। अब जिले में पॉलीथिन को बाय-बाय कर अपने घर में बने नॉन वीभेन कैरी बैग का इस्तेमाल कर प्रदूषण मुक्त वातावरण बना सकेंगे। उक्त बातें जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को स्थानीय राजाबाजार में आरती इंटरप्राइजेज के उद्घाटन के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राजाबाजार में सूक्ष्म उद्योग आरती इंटरप्राईजेज में श्रमिकों को रोजगार के साथ समाज को पॉलीथिन से छूटकारा मिलेगा। जिले के सभी प्रतिष्ठान अब नोन ओवेन कैरी बैग का उपयोग करेंगे। इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को संरक्षित रहेगा। प्लास्टिक के बैग से काफी प्रदूषण होता है। प्लास्टिक को निपटना मुश्किल होता है। कचड़े में जाने पर कई बार पशु इसे खा जाते है, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है। इसे जलाने पर वातावरण भी प्रदूषित होता है। अपने साथ-साथ अपने परिवार तथा समाज एवं पशु-पक्षी को भी बचाया जा सकता है। डीएम ने बताया कि काफी प्रयास के उपरांत लॉकडाउन की अवधि में भी प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए कई सूक्ष्म, लघु एवं वृहत उद्योग स्थापित किये गये। हमारा प्रयास है कि जिले में आये सभी वापसी श्रमिकों को सम्मान के साथ रोजगार उपलब्ध हो सके। यह जिले के लिए काफी गौरव की बात रहेगी। इस मौके पर उद्योग पदाधिकारी पंकज घोष सहित कई लोग उपस्थित थे।
अनंत व्रत आज, पूजन से प्रसन्न होते भगवान विष्णु यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार