सही ढंग से उर्वरक बिक्री के लिए हुई नियंत्रण कक्ष की स्थापना

बक्सर : आमतौर पर खरीफ के सीजन में किसानों के बीच यूरिया की मांग काफी बढ़ जाती है। मांग को देखते हुए कालाबाजारी तथा अधिक मूल्य पर बेचे जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इस पर रोक लागाने के लिए जिला स्तर पर जिला कृषि कार्यालय में इसके लिए अलग से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

इसकी जानकारी देते जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरकों का वितरण सही ढंग से करने एवं उचित मूल्य पर किसानों को यूरिया प्राप्त कराने के लिए जिला कृषि कार्यालय में अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। इसका नियंत्रण और देखरेख के लिए पौधा संरक्षण पदाधिकारी गिरीराज कुमार को नामित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष मोबाइल नम्बर 9801522764 पर कार्यरत रहेगा। उर्वरक से संबंधित किसानों की शिकायत दर्ज करने के लिए बकायदा शिकायत पंजी रखी गई है जिसमें किसानों की उर्वरक संबंधित शिकायतों को दर्ज कर तत्काल उसका निष्पादन किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी की सहायता के लिए सहायक राकेश कुमार एवं परिचारी कपिलेश्वर पंडित को नियंत्रण कक्ष के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
बक्सर में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार