बाजार ही नहीं बसों में भी कोरोना को लेकर सतर्कता नहीं

शिवहर। कोरोना को लेकर चिता जरूर देखी जा रही लेकिन उससे बचाव के लिए जरूरी निर्देशों का अनुपालन होता नहीं दिख रहा जो एक अलग चिता का विषय है। मुख्यालय सहित विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क लोग आ जा रहे। सब्जी मंडी में आज भीड़ थी लेकिन मास्क नहीं। वहीं हाल बैंक एटीएम सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर देखा जा रहा।

हद तो यह कि सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक वाहनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है जिसके लिए जरूरी गाइड लाइन तय किए गए हैं जिसकी अवहेलना हो रही। तय निर्देश के मुताबिक एक सीट पर एक यात्री बैठने, मास्क लगाने, सैनिटाइजर सहित अन्य सावधानी बरतने का सख्त निर्देश दिया गया है जबकि ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा। पूर्व की भांति बस आते ही यात्री दौड़कर अपनी जगह ले रहे जिसके रोकने एवं टोकने वाला कोई नहीं। बस के अंदर भी बिना मास्क के यात्रियों को एक दूसरे से बात करते देखा जा रहा। यह एक बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। जरुरत है कि यात्री अपनी हिफाजत खुद करे वहीं प्रशासनिक सख्ती भी बढ़ाई जाए।
अनंत चतुर्दशी पर भी बंद रहेंगे बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर के पट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार