श्रद्धा के साथ मनाई गई अनंत चतुर्दशी व्रत

छपरा।भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि सोमवार को श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा- अर्चना की। अनंत भगवान को विराजमान कर पूरे विधि विधान से पूजा की गई। पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने हाथ में अनंत को धारण किया। हाथों में बांधे जाने वाला चौदह गांठ वाला धागा चौदह लोक का प्रतीक है। अनंत को हाथ में लेकर श्रद्धालुओं ने दूध व गंगाजल को क्षीर समुद्र का प्रतीक मानकर अनंत भगवान की पूजा की और रक्षा करने की प्रार्थना की।

पंडित अनीत शुक्ल ने बताया कि अनंत चतुर्दशी व्रत रखने वालों के पुण्य का कभी क्षय नहीं होता है। इस पर्व में श्रद्धालु विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं। कई जगहों पर अनंत चतुर्दशी मंगलवार को मनाई जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार