50 फीसद योजनाओं को 15 तक करें पूर्ण

जमुई। सामुदायिक शौचालय निर्माण की धीमी गति पर उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने दैनिक प्रगति प्रतिवेदन के माध्यम से सभी संबंधित एजेंसी को सावधान किया है। साथ ही अधूरी योजनाओं में से 50 फीसद योजनाओं को 15 सितंबर तक तथा शेष योजनाओं को 30 सितंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बाबत उन्होंने सभी बीडीओ को योजनाओं के अनुश्रवण तथा समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का टास्क दिया है।

गिद्धौर और सोनो प्रखंड में 13 योजना का कार्य प्रारंभ नहीं होने को गंभीरता से लिया गया है तथा यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण में जमीन संबंधित अड़चन को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि उक्त वार्ड में ही अन्य स्थल का प्रस्ताव उपलब्ध कराते हुए योजना प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल यह भी पढ़ें
------
सोनो प्रखंड फिसड्डी
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 20 जून से 15 अक्टूबर तक में प्रत्येक पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है। जिले में अब तक 306 के लक्ष्य के विरुद्ध 243 का ही कार्यादेश निर्गत हो सका है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लक्ष्य 235 है। जिसके विरुद्ध भौतिक रूप से 99 सामुदायिक शौचालय ही पूर्ण हो सका है। निर्माण कार्य की प्रगति के मामले में सबसे खराब स्थिति सोनो प्रखंड का है। जहां भौतिक रूप से अब तक मात्र दो शौचालय ही पूर्ण हुए हैं। इसके बाद झाझा प्रखंड में छह तथा गिद्धौर प्रखंड में भी दो शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका है। प्रतिशत के लिहाज से सोनो का ग्राफ 10 फीसद से भी नीचे है जबकि झाझा की उपलब्धि 19 तथा गिद्धौर की उपलब्धि 20 फीसद है। लक्ष्मीपुर और सिकंदरा प्रखंड की भी कमोबेश स्थिति वैसी ही है। सिकंदरा 40 फीसद तथा लक्ष्मीपुर 42 फीसद के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर है।
-------
प्रखंड पूर्ण पूर्ण का प्रतिशत
बरहट- 8 57.14
चकाई- 12 54.55
गिद्धौर- 2 20
अलीगंज-15 57.69
जमुई- 14 58.33
झाझा- 6 18.75
खैरा- 18 54.55
लक्ष्मीपुर- 11 42.31
सिकंदरा- 11 40.74
सोनो- 2 9.52
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार