वर्चुअल रैली की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

छपरा।सीएम की वर्चुअल रैली को लेकर महिला जदयू के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा समेत सारण क्षेत्र की महिलाओं को इसमें शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं से बैठक कर के अलग-अलग निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही है। भाजपा नेता ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

फोटो 31 सीपीआर 12
श्रद्धा के साथ मनाई गई अनंत चतुर्दशी व्रत यह भी पढ़ें
संसू, भेल्दी : अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सोनहो, भेल्दी, बाजितपुर सगुनी, लालापुर,नारायणपुर समेत अन्य गांव में भाजपा नेता प्रिय रंजन सिंह युवराज ने राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर परसा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तूफान सिंह, बृजेंद्र राम, सत्येंद्र राम, रामायण साह, राजा सिंह, रौनक सिंह, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे। भाजपा नेता राणा प्रताप ने किया पदयात्रा
फोटो 31 सीपीआर 13
संसू, मांझी : मांझी विधानसभा के भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के पिरारी ,परास खान, बड़का गांव एवं चौखरा गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धि ग्रामीणों को बताई। पदयात्रा का शुभारंभ बसडीला गांव के कमल ऋषि आश्रम में पूजा अर्चना कर किया। सोनपुर के सभी गांव के ग्रामीण जुड़ेंगे वर्चुअल रैली
फोटो 31 सीपीआर 16
संसू, नयागांव : जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रामेश्वर महतो के आवास परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता चंदेश्वर भारती ने की। इसमें छह सितंबर को सीएम की वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मौके पर डॉ. चंदन लाल मेहता ने कहा कि सोनपुर विधानसभा के सभी 33 पंचायतों के लोग वर्चुअल संवाद में शामिल होंगे। इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार