जिले में 3322 लोगों की जांच में मिले मात्र 24 कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

वैशाली जिले में सोमवार को 3322 लोगों की कोरोना की जांच की गई। जांच में 24 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले के 16 में नौ प्रखंड में जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सदर अस्पताल के अलावा जिले के रेफरल अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी में 3322 लोगों की कारोना की जांच की गई। इनमें एंटीजन किट से 2884, आरटीपीसीआर में 260 एवं ट्रू-नेट लैब में 178 लोगों की जांच की गई।
एंटीजन किट से जांच में हाजीपुर सदर अस्पताल में 116 लोगों की जांच में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं प्रखंडों में की गई जांच में भगवानपुर प्रखंड में 132 लोगों की जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं बिदुपुर में 153 तके मात्र तीन पॉजिटिव पाए गए। चेहराकलां में 151 एवं देसरी में 102 एवं गोरौल में 135 लोगों की जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र में 227 लोगों की कोरोना की जांच में सबसे अधिक 7 पॉजिटिव पाए गए।
सार्वजनिक परिवहन में लगाएं मास्क, दूरी बनाकर करें यात्रा यह भी पढ़ें
जंदाहा में 189 लोगों की जांच में तीन एवं लालगंज में 73 एवं महनार में 158 लोगों की जांच में कोई पॉजिटिव नहीं मिला। महुआ में 206 लोगों की जांच में 4 पॉजिटिव एवं बेलसर में 160 में मात्र एक, पातेपुर प्रखंड में307 लोगों की जांच में 1 पॉजिटिव एवं राघोपुर 201 में एक पाया गया। राजापाकर में 220, सहदेई बुजुर्ग में 102 एवं वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 252 लोगों की जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला।
जिले में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि एंटीजन किट से जांच में वैशाली जिले के नौ प्रखंड क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले। इन प्रखंडों में भगवानपुर, चेहराकलां, देसरी, गोरौल, लालगंज, महनार, राजापाकर, सहेदई और वैशाली प्रखंड शामिल हैं। जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज हाजीपुर सदर प्रखंड क्षेत्र में 7 मिले हैं। दूसरे नंबर पर जिले में महुआ में चार और सदर अस्पताल में चार मरीज मिले हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार