सदर अनुमंडल के चयनित लाभुकों के बीच सहायक उपकरण का किया गया वितरण

बेगूसराय। मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजना संबल के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सामाजिक सुरक्षा सह दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा सहायक उपकरण का वितरण करने के लिए 73 लाभुकों का चयन किया गया है। चयनित लाभुकों में से सदर अनुमंडल के लाभुकों को सोमवार को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया। सामाजिक सुरक्षा सह दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम अरविद कुमार वर्मा ने बताया कि चयनित लाभुकों में से 62 को ट्राई साइकिल, 08 को श्रवण यंत्र, 02 को व्हील चेयर एवं 01 लाभुक को वैशाखी प्रदान किया जाना है। परंतु कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सिर्फ सदर अनुमंडल के चयनित लाभुकों के बीच उपकरण का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अन्य अनुमंडल के लाभुकों को भी एक सप्ताह के अंदर संबंधित बुनियाद केंद्र के माध्यम से उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। जानकारी दी कि संबल योजना के तहत 14 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वैसे स्त्री व पुरुष लाभुक होते हैं, जिन्हें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होती है और जिनकी वार्षिक आया एक लाख रुपये से कम होती है। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए लाभुकों को आवश्यक कागजात के साथ जिला सामाजिक सुरक्षा सह दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में आवेदन जमा करना होगा। जानकारी दी कि जिला कार्यालय के अलावा आवेदक मटिहानी, तेघड़ा, चेरिया बरियारपुर, बलिया एवं बखरी में संचालित बुनियाद केंद्र में भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

खोदावंदपुर थानाध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दायर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार