कोरोना से पूर्व मंत्री की पत्नी की मौत

औरंगाबाद। राजद नेता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की पत्नी धनकली देवी कोरोना से जंग हार गईं। सोमवार को पटना के एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।

52 वर्षीय धनकली देवी के साथ पूर्व मंत्री एवं उनके परिजन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। 26 अगस्त को सभी इलाज के लिए एम्स में भर्ती हुए थे। 28 अगस्त को पूर्व मंत्री की पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उनको आइसीयू में भर्ती किया। आज दोपहर 2 बजे उनकी मौत हो गई। पत्नी की मौत की आहत से पूर्व मंत्री ने कहा कि अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्था थी। मेडिकल टीम बचाने में लगी थी, परंतु वो जिदगी की जंग हार गई। उन्होंने बताया कि हमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे एवं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कई बार फोन कर हाल जाना। जितना संभव था इलाज हुआ। बताया कि कोरोना के कारण हम इलाज के लिए दिल्ली नहीं ले जा सका। पूर्व मंत्री की पत्नी के निधन पर पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, भाजपा नेता रामानुज पांडेय, प्रवक्ता अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामरूप सिंह, संजय गुप्ता ने शोक जताया। कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके साथ खड़े हैं। उधर पूर्व मंत्री की पत्नी के निधन पर राजद नेता ई. सुबोध कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, मुरारी सोनी, व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश गुप्ता उर्फ लाल, प्रवक्ता उदय भारतीय ने शोक जताया है। कहा है कि देश में कोरोना का कहर जारी है। इससे बचने की जरूरत है। घर से जब भी बाहर निकले और मास्क अवश्य लगाएं।
अभाविप छात्र और राष्ट्र हित के लिए समर्पित : आशिका सिंह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार