पितृपक्ष 2020 : आज से शुरू होने जा रहे श्राद्ध,इन 16 दिनों में दान का है विशेष महत्व

आज से शुरू होने वाले श्राद 16 दिन ही रहेंगे इसी के साथ पितरों के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का भाव ही श्राद्ध है और श्राद में दान करना सबसे बड़ा धर्म है लेकिन इसमें सावधानी रखना और सही से पूजा करना जरुरी होता है और दान करना लाभकारी होता है।

आपको बता दे की दान का श्राद में बहुत महत्व है श्राद में दान करने से पितरो और स्वर्गवासी पूर्वजो को दान का फल मिलता है तो उनका आशीर्वाद बना रहता है इस लिया पितृ पक्ष में पितरों के लिये श्राद्ध और तर्पण किया जाता है।
इन श्राद के 14-15 तक दान का महत्व काफी अधिक होता है

अन्य समाचार