Ganesh Visarjan 2020 Wishes: आज अनंत चतुर्दशी पर गणपति का करें विसर्जन, प्रियजनों को भेजें ये शुभ संदेश

Ganesh Visarjan 2020 Wishes: देशभर में आज अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है। आज के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा की जाती है और जो लोग 10 दिनों के लिए गणेश प्रतिमा अपने घर पर रखते हैं, वे आज उनका विसर्जन करते हैं। आज खुशी के साथ लोग गणपति बप्पा को अपने घर से विदा करते हैं और साथ ही यह भी निवेदन करते हैं कि वे अगले वर्ष भी उनके यहां आएंं। कहा जाता है ​कि लगातार 10 दिनों तक महाभारत लिखते लिखते गणेश जी के शरीर का तापमान काफी बढ़ गया था, तब वेदव्यास जी ने उनको सरोवर में स्नान कराया था। तब जाकर उनके शरीर का तापमान सामान्य हुआ। गणेश जी ने जिस दिन सरोवर में स्नान किया था, उस दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी अनंत चतुर्दशी थी। उसके बाद से ही अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बहते जल में करने की परंपरा शुरु हो गई। आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को गणपति बप्पा के शुभ संदेश भेजें, ताकि उन पर गणेश जी की कृपा बरसे और उनके संकटों का नाश हो। शुभकामना संदेश में आप उनको एसएमएस, इमेज, फोटोज, Facebook और Whatsapp स्टेटस भेज सकते हैं।

अनंत चतुर्दशी 2020 की शुभकामनाएं
1. गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।
विघ्नहर्ता आपके सभी संकटों को दूर करें और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करें।
Happy Anant Chaturdashi 2020
2. एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार। 
पांच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ।
अनंत चतुर्दशी 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
3.  गणपति का रूप निराला है,
चेहरा कितना भोला भाला है,
जिस पर भी आता है कोई संकट,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है। 
हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2020 
4. आपका सुख गणेश जी के पेट जैसा बड़ा हो,
आपका जीवन गणपति की सूंड जैसा लंबा हो, 
आपका विवेक विघ्नहर्ता जैसा तीव्र हो, 
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों।
Happy Anant Chaturdashi 2020
5. रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता, 
आप ही हैं विघ्न विनाशक,
आप ही हैं सबके संकट नाशक।
अनंत चतुर्दशी 2020 की बहुत-बहुत बधाई।
6. ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
गणपति बप्पा आप अगले बरस फिर आना।
हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2020
7. गं गणपतये नमः। 
गणपती बाप्पा मोरया, 
पुढच्या वर्षी लवकर या। 
गणेश जी आपके सभी संकटों को दूर करें, सुख-समृद्धि दें। 
Happy Anant Chaturdashi 2020

अन्य समाचार